झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - Jharkhand news

धनबाद में स्कूल जा रही एक छात्रा से लड़के ने छेड़खानी की है (Molestation With Girl In Dhanbad). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

one arrested in case of molestation with girl in dhanbad
one arrested in case of molestation with girl in dhanbad

By

Published : Sep 29, 2022, 6:21 PM IST

धनबाद:हरिहरपुर थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है (Molestation With Girl In Dhanbad). बताया जाता है कि छात्रा गुरुवार को स्कूल जा रही थी तभी लालूडीह का रहने वाला एक लड़का बीच रास्ते में आकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. यही नहीं आरोपी ने उसके पूरे परिवारवालों को देख लेने और छात्रा की जिंदगी बर्बाद कर देने की भी धमकी भी दी. जिसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:स्कूल में छेड़खानीः छात्राओं को दी धमकी, कहा- हमसे दोस्ती कर लो नहीं तो उठा लेंगे

जानकारी के अनुसार, आरोपी अक्सर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करता था और पढ़ाई बंद करवाने की धमकी देता था. छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़का उसके साथ फोन पर बात नहीं करने पर मारने की धमकी देता था. वह उसे पैसे, चॉकलेट और मोबाइल भी देने की कोशिश करता था. छात्रा ने इसकी सूचना अपनी मां को दी थी, जिसके बाद उसकी मां ने उस युवक के घर जाकर इसकी जानकारी उसके परिवारवालों को दी थी.

घर पर शिकायत पहुंचने से नाराज लड़के ने गुरुवार को स्कूल जा रही छात्रा को बीच रास्ते में रोका और बाल खींचते हुए छेड़खानी करने लगा. हालांकि जब वहां के आसपास के लोग पहुंचे तो वह मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला. मामले की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और लड़के के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे.

वहीं, स्कूल के सचिव और लोगों द्वारा इसकी जानकारी हरिहरपुर पुलिस को दी गई, जहां पुलिस के समक्ष डरी सहमी और रोते हुए अपनी पूरी आपबीती सुनाई. आरोपी लड़के के फरार होने के बाद वहां के मुखिया ने उसे घर बुलवाकर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल आरोपी लड़का पुलिस की हिरासत में है. इस संबंध में स्कूल के सचिव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details