धनबाद: कोविड-19 अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल देर रात समाप्त हो गई. उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टाफ से अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम और अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने वार्ता की. वार्ता के बाद सभी कर्मियों ने हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की. सभी तीसरे शिफ्ट की ड्यूटी करेंगे.
धनबाद: कोविड-19 अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म, डीसी के निर्देश पर अधिकारियों से हुई बात - धनबाद कोविड-19 अस्पताल
धनबाद के कोविद -19 अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल समाप्त हो गई है. मैनेजमेंट और कुव्यवस्था से परेशान होकर ये लोग हड़ताल पर चले गए थे.
ये भी देखें-बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम खोलने को लेकर संशय बरकरार, सरकार नहीं ले पा रही निर्णय
बता दें कि बीसीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद में कोविड-19 में कार्य करने वाले स्टाफ, नर्सों ने मैनेजमेंट और कुव्यवस्था परेशान होकर सोमवार की सुबह से कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया. केंद्रीय अस्पताल में तैनात तीनों शिफ्ट के कर्मी कार्य बहिष्कार कर काम पर जाने से इनकार कर दिया था. सूचना मिलने के बाद डीसी उमा शंकर सिंह नर्स और स्टाफ का हाल जानने पहुंचे थे. हालचाल लेने के थोड़ी देर बाद डीसी लौट गए थे. डीसी के निर्देश के बाद रात में अधिकारियों ने वार्ता की है.