धनबाद: बाघमारा के हरिणा में कॉग्रेस पार्टी ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो उपस्थित रहे. इस सभा में दर्जनों युवकों ने कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी में शामिल युवकों का जलेश्वर महतो ने माला पहना कर स्वागत किया. सभा में उपस्थित वक्ताओं ने बाघमारा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन लोगों से किया.
जलेश्वर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि बाघमारा विधायक ढूल्लू महतो ने यहां आतंक का माहौल बना कर रखा है. जिसे वह हटाने का काम करेंगे. आतंक के इस माहौल को हटाकर फिर से बाघमारा प्रखंड को गांधी प्रखंड बनाने का काम करेंगे. विधायक पर हमला बोलते हुए जलेश्वर महतो ने कहा कि यहां की जनता ने उन्हें दो बार विधायक बनाया है. विधायक के रूप में जीतने के बाद वह लोगों की सेवा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक सेवक के रूप में, आदेशपालक के रूप में जनता की सभी समस्याओं को दूर करने का काम हमेशा किए हैं, लेकिन आज के वर्तमान विधायक सेवा नहीं बल्कि बाघमारा की जनता, मजदूर, व्यवसायी को लूटने का काम कर रहे हैं.