धनबाद: जिले में 22 मार्च को मोदी जी की अपील जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. ठीक उसके विपरीत झारखंड सरकार के लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद लॉकडाउन बेअसर दिख रहा है. तमाम दुकानें खुली हुई हैं और सड़कों पर आम दिनों जैसा नजारा है.
बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का धनबाद के कोने-कोने में व्यापक असर देखने को मिला. पूरा धनबाद ठहर सा गया था, लेकिन 22 मार्च की रात्रि को सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई. लॉकडाउन का कोई भी असर धनबाद के किसी कोने में नहीं दिख रहा है. सभी जगह लॉकडाउन बेअसर है. जिले में तमाम दुकानें खुली हुई हैं और लोग आम दिनों के जैसी अपनी दिनचर्या में लगे हुए हैं. जिससे जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फुल चुके हैं.
धनबाद पुलिस सड़कों पर पैदल मार्च कर रही है, आवश्यक वस्तु अधिनियम के बाहर जितनी भी दुकानें खुली हुई हैं. पुलिस सभी दुकानों को बंद करवाने के प्रयास में जुटी हुई है. आम लोगों से भी पुलिस कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की अपील करते दिख रही है, लेकिन इसका कोई खास असर लोगों पर पड़ता भी नहीं दिख रहा है. अगर यही स्थिति रही तो कोरोना वायरस के प्रसार को रोक पाना असंभव हो जाएगा.