झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत सरकार ने जारी की उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग, 11 से 14वें पायदान पर फिसला आईआईटी आईएसएम धनबाद - धनबाद न्यूज

एनआईआरएफ 2021 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी हुई है. इस बार भी धनबाद का आईआईटी आईएसएम टॉप टेन में जगह नहीं बना सका है. उसका परफॉर्मेंस पिछली बार से गिरा है.

IIT ISM Dhanbad
IIT ISM Dhanbad

By

Published : Jul 15, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 6:44 PM IST

धनबादः केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा एनआईआरएफ 2021 उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी गईं है. धनबाद का आईआईटी आइएसएम भी उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में शामिल है. आईआईटी आईएसएम धनबाद पिछली बार 11 वें स्थान पर था. इस बार की जारी रैंकिंग में वह तीन पायदान नीचे गिरकर 14 वें स्थान पर पहुंच गया है. संस्थान के परफॉर्मेंस को लेकर आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार ने ईटीवी भारत से विस्तार में बातचीत की.

तीन पायदान गिरने को लेकर आईआईटी आईएसएम धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार ने बताया कि कई संस्थान जिनकी रैंकिंग बेहतर है, वैसे संस्थानों की पैरामीटर में हम कुछ से आगे है. लेकिन कुछ पैरामीटर में हम पीछे है. जिन पैरा मीटर में हम नीचे हैं उन्हें बेहतर करने के लिए प्रयास करेंगे. लर्निंग रिसोर्ट में हमारा स्कोर टॉप संस्थान के बराबर है. ग्रेजुएट आउट स्कोर में भी टॉप टेन संस्थान से एक या दो प्वाइंट कम हैं. टीचर लर्निंग स्कोर भी काफी अच्छा है.

देखें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि संस्थान के लोकेशन या फिर यूं कहें कि सिटी का परसेप्शन का भी स्कोर पर काफी असर पड़ता है. हमारे धनबाद में एयरपोर्ट नहीं है. एयरपोर्ट होने से फैकल्टी और स्टूडेंट्स को सहूलियत होती है. उसमें भी हम कहीं न कहीं पिछड़ रहे हैं. हम जो रिसर्च कर रहें उन्हें लोगों के बीच ले जाएंगे. हम अपनी उपलब्धियों को एकेडमी तक पहुचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी रैंकिंग कमेटी आगे मंथन करेगी. हम उम्मीद करेंगे कि जो तीन प्वाइंट नीचे हम हुए हैं, कम से कम पांच प्वाइंट ऊपर हो जाएं.
Last Updated : Jul 15, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details