झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गांव के प्रवेश द्वार को बंद कर लगाया बोर्ड, 'मोदी का दें साथ, कोरोना को दें मात' - झारखंड में कोरोना वायरस

नारायणपुरा गांव के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान एक अच्छी पहल की है. धनबाद-गोविंदपुर जीटी रोड के बीच सरायढेला से बलियापुर को जाने वाली हीरक रोड बाइपास पर बसे गांव को पूरी तरह बंद कर दिया है.

corona virus  news, corona virus in jharkhand, corona virus latest news, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में लॉकडाउन शहर, कोरोना वायरस समाचार, झारखंड में कोरोना वायरस
बंद किया गया मार्ग

By

Published : Apr 1, 2020, 9:01 PM IST

धनबाद: जिले के नारायणपुरा गांव के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान एक अच्छी पहल की है. इस गांव के मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है. साथ ही यहां एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें देश मे 21 दिनों का कर्फ्यू, मोदी का दें साथ और कोरोना को दें मात की बात लिखी गई है.

देखें पूरी खबर
लगाया गया है बोर्ड
धनबाद-गोविंदपुर जीटी रोड के बीच सरायढेला से बलियापुर को जाने वाली हीरक रोड बाइपास पर बसे नारायणपुरा गांव को आने जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है. बाइपास रोड से गांव की ओर जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार अवरुद्ध कर दिया गया है. यहां एक बोर्ड भी लगाया गया है.
जायजा लेते संवाददाता नरेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें-सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का सहारा बनें


खतरे को रोकने के लिए ही यह व्यवस्था

बोर्ड पर लिखा है कि देश मे 21 दिनों का कर्फ्यू, मोदी का साथ दें और कोरोना को मात दें. गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि इस ओर से अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लोगों के आने-जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस खतरे को रोकने के लिए ही यह व्यवस्था की गई है, ताकि बाहरी लोग गांव में प्रवेश न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का पूरी तरह समर्थन करते हैं. उनकी बातों का गांव के लोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details