धनबाद: जिले में आए दिन घरों में सांप निकलने की घटना घट रही है. सांप के काटने से प्रत्येक दिन पीएमसीएच में एक-दो मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवाबांध में लगभग 9 फीट का सांप घर में घुस गया. जिसे देखने के बाद स्थानीय लोग सहम गए. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़ा गया.
धनबाद: घर में घुसा 9 फीट का अजगर, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया सांप - धनबाद के गोविंदपुर में मिला सांप
धनबाद में सांप निकलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले ग्रामीण इलाके और जंगली इलाकों में सांप निकलने की घटना घटती थी लेकिन अब यह मामला रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है. यह मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवाबांध में लगभग 9 फीट का सांप घर में घुस गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुला कर सांप को पकड़ा गया.
9 फीट का अजगर
ये भी देखें- शाहबाज नदीम के भारतीय टीम में शामिल होने से कोयलांचल में जश्न, DCA ने केक काटकर मनाई खुशी
रेस्क्यू को सांप पकड़ने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत करना पड़ा. सांप पकड़ने के बाद पता चला कि वह अजगर है और जहरीला नहीं है. लोगों ने आशंका जताई है कि इस इलाके में ओर भी अजगर हो सकते हैं.