धनबाद: पिछले 8 महीने से चासनाला अकादमी स्कूल (Chasnala Academy School) के नाइट गार्ड को वेतन नहीं मिला है. वेतन भुगतान की मांग को लेकर गार्ड मंगलवार से रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. गार्ड ने मांगे पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है. सेल द्वारा संचालित चासनाला अकादमी स्कूल के सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग के लिए आंदोलन करने पर उन्हें निलंबित करने की धमकी भी प्रबंधन की ओर से दी जाती है.
इसे भी पढे़ं: JPSC PT EXAM 2021: JPSC दफ्तर जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज में कई घायल, आयोग ने जांच के लिए मांगा चार दिन
स्कूल के कई कर्मचारियों ने प्रबंधन की धमकी के आगे घुटने टेक दिए हैं. लेकिन एक कर्मचारी ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे सेल कंपनी द्वारा संचालित चासनाला अकादमी स्कूल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी (नाइट गार्ड) तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि मार्च 2021 से उनका वेतन बकाया है. कई बार स्कूल प्रबंधन को वेतन भुगतान करने का आग्रह किया गया. लेकिन स्कूल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वेतन की मांग करने पर फंड नहीं होने की बात कही जाती है.
वेतन नहीं मिलने से घर की माली हालत खराब
चासनाला अकादमी स्कूल के सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से धमकाया जाता है. कहा जाता है कि वेतन के लिए आंदोलन करने पर निलंबित कर दिए जाएंगे. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि एक तो वेतन कम मिलता है, ऊपर से 8 महीने का वेतन बकाया है. जिसके कारण घर परिवार की हालत खराब हो गई है. परिवार के लोगों का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है.