धनबाद: नेशनल हाईवे जीटी रोड को इन दिनों सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है. कुछ जगहों पर जिले में कई वर्षों से सड़क का काम रुका पड़ा है. इसके कारण विगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि देखी जा रही है. इसलिए एनएचएआई ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.
दुर्घटनाओं में भी वृद्धि
जीटी रोड पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसे फोरलेन से बढ़ाकर सिक्स लेन किया जा रहा है, लेकिन बरवाअड्डा से कोलकाता की तरफ बनने वाली सड़क लगभग 3 वर्षों से अधूरी पड़ी है. जानकारी के अनुसार कंपनी काम बंद कर चुकी है. जिस कारण सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं बरवाअड्डा से बनारस की तरफ जाने वाली सड़क पर भी निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य होने के कारण दुर्घटनाओं में भी वृद्धि देखी जा रही है. इस पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सके.
1033 नंबर पर करें कॉल