धनबाद: एक पुरानी कहावत है पूत कपूत हो सकता है पर माता कुमाता नहीं होती, लेकिन ठीक उल्टा धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हरि मंदिर रोड में गुरुवार की सुबह एक नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जितने लोग उतनी बातें, हर कोई उस मां के लिए बुरा भला कहता नजर आया जिसने उस बेटी को जन्म देते ही अपने से दूर कर दिया और एक कार्टून में डालकर फिकवा दिया.
धनबाद: सड़क किनारे मिला नवजात बच्ची का शव
11:16 January 07
धनबाद में एक बार फिर मानवता शर्मसार
सूचना पाकर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरापुर हरि मंदिर रोड में गुरुवार की सुबह एक कपड़े दुकान के पास कपड़े में लिपटा हुआ नवजात का शव कार्टून में देखा गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-बाल विवाह: नाबालिग लड़की की एक सप्ताह में दूसरी बार मांग में सिंदूर भरने की शर्मनाक वारदात
जिले में बड़े पैमाने पर पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं. जहां पर बच्चों का लिंग निर्धारण चोरी छिपे किया जाता है. हालांकि, दिखावे के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस के तरफ से कार्रवाई भी होती है लेकिन सिंडिकेट पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता और जब गर्भ में पल रहे लिंग के बारे में पता चल जाता है तो फिर उसे गर्भपात के माध्यम से दुनिया में आने से पहले ही मार दिया जाता है.
वहीं, जिले में ऐसे कई निजी नर्सिंग होम और अस्पताल संचालित है जो मोटी रकम की आड़ में दिन रात गर्भपात कराते हैं. लोगों ने अंदेशा जताया कि अहले सुबह किसी ने उक्त नवजात का शव वहां फेका है. हालांकि, नवजात को देखे जाने के समय उसकी धड़कन नहीं चल रही थी. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर नवजात को किस परिस्थिति में फेंका गया है.