झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PMCH परिसर में नवजात बच्चे का शव बरामद, पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - पीएमसीएच में नवजात बच्चे का शव

धनबाद के पीएमसीएच परिसर में एक नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया, जमीन पर पड़े उस शिशु के शव को कुत्ते नोच रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पीएमसीएच अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 27, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 7:23 PM IST

धनबाद: जिले के पीएमसीएच परिसर में स्थित अधीक्षक आवास के बगल में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल के स्वीपर की माने तो जमीन पर पड़े उस शिशु के शव को कुत्ते नोच रहे थे. हालांकि मामले का पता चलने के बाद पीएमसीएच अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

देखें पूरी खबर

नवजात बच्चे का शव बरामद
जिले के पीएमसीएच के मुख्य गेट के सामने स्थित अधीक्षक आवास के बगल में एक नवजात बच्चे का शव मिला है. अस्पताल प्रबंधन को मामले की सूचना मिलने के बाद उस बच्चे के शव को मर्चरी में रख दिया गया. बच्चे के शव को उठाकर मर्चरी में रखने वाले विनोद हाड़ी ने बताया की कुत्ते उस नवजात बच्चे के शव को बड़ी ही बेरहमी से नोच रहे थे. कुत्तों को मारकर भगाने के बाद नवजात बच्चे का शव वहां से उठाया गया. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे का शव का निचला हिस्सा नहीं है.

ये भी पढ़ें-गुमला में पति ने की पत्नी और 3 साल के मासूम बेटे की हत्या

पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, इस मामले में पीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर एसके सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मुझे मिली है. फिलहाल नवजात बच्चे का शव मर्चरी में रख दिया गया है. पुलिस में शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कानून कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल अब तक कन्या भ्रूण हत्या को लेकर निजी अस्पतालों पर सवाल खड़ा होते रहे हैं, लेकिन अब पीएमसीएच में नवजात बच्चे का शव मिलने पर सरकारी अस्पताल में भी कन्या भ्रूण हत्या की आशंका होने लगी है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details