झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में शादी के बाद नवदंपति को थाने में करना पड़ा सरेंडर, ये है वजह - Navdeep Police Attempted Security

बलियापुर की रहने वाले अन्ना कुमारी और निमाई का पिछले 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों ने 12 मई को चास के राम मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों लोग परिवार वालों के डर से मंदिर में ही रह रहे थे. बुधवार को प्रेमी युगलों ने महिला थाने में सरेंडर कर दिया. प्रेमिका अन्ना ने बताया कि उसके घर वालों को यह शादी पसंद नहीं है, इसलिए इस शादी को उसके घर वाले जायज नहीं मान रहे हैं. अन्ना ने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है.

धनबाद में नव दंपति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई

By

Published : May 14, 2019, 8:38 PM IST

Updated : May 14, 2019, 8:44 PM IST

धनबाद: जिले के बलियापुर में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी करके खुद को महिला थाने के हवाले कर दिया. इंटरकास्ट मैरिज की वजह से प्रेमी प्रेमिका के परिजन इस शादी से नाखुश हैं. प्रेमी युगलों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बलियापुर की रहने वाले अन्ना कुमारी और निमाई का पिछले 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों ने 12 मई को चास के राम मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों लोग परिवार वालों के डर से मंदिर में ही रह रहे थे. बुधवार को प्रेमी युगलों ने महिला थाने में सरेंडर कर दिया. प्रेमिका अन्ना ने बताया कि उसके घर वालों को यह शादी पसंद नहीं है, इसलिए इस शादी को उसके घर वाले जायज नहीं मान रहे हैं. अन्ना ने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है.

वहीं, महिला थाने की काउंसलर एवं लीगल एडवाइजर लोपामुद्रा ने बताया कि दोनों इंटरकास्ट है. इसलिए लड़की के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है. शादी की जानकारी जब अन्ना के घरवालों को दी गई, तब उसके परिजन थाना पहुंचे और अन्ना से उलझ गए. उन्होंने कहा कि दोनों बालिग हैं, इसलिए महिला थाना के द्वारा इस शादी को मान्य करार दिया गया है.

Last Updated : May 14, 2019, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details