धनबाद: जिले में कोविड 19 अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली. बता दें कि क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव बताते हुए उसे पहले सेंटर से डिस्चार्ज किया गया फिर बाद में स्वास्थ्य विभाग ने उसे पकड़कर कोविड अस्पताल में यह कहकर भर्ती कर दिया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. वह भी जिस नाम से उसे भर्ती किया गया है वह उस युवक का नाम है ही नहीं.
कतरास के मलकेरा का रहनेवाला युवक महाराष्ट्र से 15 मई को धनबाद लौटा था. स्वाब सैंपल लिए जाने के बाद पॉलिटेक्निक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. युवक की माने तो 25 मई को कुछ अधिकारियों ने पांच युवकों को उनके नाम के साथ कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज करने की बात कही गई थी. बाद में 30 मई को जबरन उसके घर से पकड़कर कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर दिया है.