झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: 400 रुपये में बनाई जा रही थी कोरोना संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट, एजेंसी की सभी फ्रेंचाइजी सीज - धनबाद में कोरोना संक्रमण की नकारात्मक रिपोर्ट

धनबाद में कोरोना रिपोर्ट के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामना आया है. सिंदरी में पैथकांइड के सेंटर इंचार्ज विकास कुमार फर्जी तरीके से कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बनाकर दे देता था. वैसे लोग जिन्हें कहीं बाहर जाने और एडमिशन जैसे काम के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरुरत पड़ती थी, इन लोगों को विकास बिना कोरोना टेस्ट के ही निगेटिव रिपोर्ट बनाकर दे देता था.

negative-report-of-corona-infection-was-being-made-for-400-rupees-in-dhanbad
पैथकाइंड एजेंसी की सभी फ्रेंचाइजी सीज

By

Published : Dec 31, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 12:09 AM IST

धनबाद: जिला में कोरोना रिपोर्ट के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामना आया है. पैसे लेकर कोरोना की निगटिव रिपोर्ट बनाई जा रही थी. जांच एजेंसी पैथकाइंड की ओर से यह कारनामा किया जा रहा था. ईटीवी भारत से बातचीत में कोविड इंचार्ज डॉ राजकुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

कोविड इंचार्ज डॉ राजकुमार सिंह से खास बातचीत
उन्होंने बताया कि सिंदरी में पैथकांइड के सेंटर इंचार्ज विकास कुमार फर्जी तरीके से कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बनाकर दे देता था. वैसे लोग जिन्हें कहीं बाहर जाने और एडमिशन जैसे काम के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरुरत पड़ती थी, इन लोगों को विकास बिना कोरोना टेस्ट के ही निगेटिव रिपोर्ट बनाकर दे देता था. इसके साथ ही सरकारी कोरोना टेस्ट के कैंप में काम कर चुका वीएलई गौतम भी इस काम में शामिल था. 400 रुपए लेकर इनकी ओर से कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट बनाई जाती थी. गौतम ने रुपए लेने की बात स्वीकार भी की है.ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 2020 में क्राइम पर हुआ वार, 2021 में नक्सलवाद खात्मे पर योजना तैयार

स्वास्थ्य विभाग की जांच में खुलासा

सीएमसी पोर्टल पर इनकी ओर से कोरोना टेस्ट की एंट्री कर दी जाती थी और फिर निगेटिव रिपोर्ट जेनरेट कर दी जाती थी. स्वास्थ्य विभाग की नजर पोर्टल पर एंट्री होने वाली प्रतिदिन 15 से 20 अतिरिक्त रिपोर्ट पर पड़ी. जांच पड़ताल में यह मालूम हुआ कि रैपिड किट के जरिए यह हुआ है. पूरे जिले में रैपिड किट से ना के बराबर टेस्ट हो रहा है. बिनोद बिहारी स्कूल से रैपिड किट से टेस्ट करने की एंट्री इनकी ओर से की जाती थी. जांच पड़ताल के दौरान डिवाइस से डिटेक्ट हुआ कि झरिया के बकरहट्टा और सिंदरी पैथकाइंड से यह फर्जी खेल खेला जा रहा है. डॉ राजकुमार सिंह ने कहा कि यहां का माइक्रोबायलॉजी डिपार्टमेंट एक स्टाफ से लॉगिन कर यह निगेटिव रिपोर्ट जेनरेट किया करता था. करीब 194 लोगों को इनकी ओर से निगेटिव रिपोर्ट दी गई है.

194 लोगों को दी गई नेगेटिव रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि 194 में से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे यह कह पाना मुश्किल है. वैसे लोग निगेटिव रिपोर्ट लेकर बाहर घूम रहे हैं या फिर कोई दूसरा काम कर रहे हैं. कई अन्य लोग भी इनके संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए होंगे. इस कारनामे के बाद पैथकाइंड एजेंसी की सभी फ्रेंचाइजी को सीज किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सिक्योरिटी मनी को भी जब्त किया जा रहा है. डीसी के निर्देश में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details