धनबाद के सरकारी स्कूल भवनों में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, ग्रामीणों में दहशत - naxalite poster
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार को मरीचो पंचायत के रतनपुर मध्य विद्यालय और ताराजोरी से अंबाडीह जाने वाली सड़क पर स्थित पुलिया में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. नक्सलियों का पोस्टर देख ग्रामीण दहशत में हैं.
![धनबाद के सरकारी स्कूल भवनों में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, ग्रामीणों में दहशत Naxalites pasted posters in Sarkari Vidyalaya in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15846674-372-15846674-1658037401198.jpg)
naxalite poster
धनबाद: जिला के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां तेज हो गई है. यही वजह है कि रविवार को मरीचो पंचायत के रतनपुर मध्य विद्यालय और ताराजोरी से अंबाडीह जाने वाली सड़क पर स्थित पुलिया में भाकपा माओवादियों की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है. नक्सलियों के पोस्टर देख ग्रामीण दहशत में हैं. पोस्टर में भाकपा माओवादी संस्थापक कॉमरेड केसी अमर रहे के नारे लिखे गए हैं. नक्सली पोस्टर की सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टर की सूचना मिली है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.