झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टुंडी विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, ग्रामीणों से की वोट बहिष्कार करने की अपील

टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र में पलमा और बस्ती कुल्ही में शनिवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. यह पोस्टरबाजी भाकपा माओवादी के नाम पर की गई है और लोगों से वोट बहिष्कार करने की अपील की गई है.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
टुंडी विधानसभा क्षेत्र

By

Published : Dec 2, 2019, 12:42 PM IST

धनबाद: नक्सल प्रभावित टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र में पलमा और बस्ती कुल्ही में शनिवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई भी की है. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:डबल इंजन की सरकार में इंजन तो है, लेकिन पब्लिक के लिए डिब्बा नहींः हेमंत

गौरतलब है कि यह पोस्टरबाजी भाकपा माओवादी के नाम पर की गई है और लोगों से वोट बहिष्कार करने की अपील की गई है. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में माना जाता है. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पोस्टर को उखाड़कर कब्जे में ले लिया है. वहीं, ग्रामीणों में पुलिस और सीआरपीएफ के प्रति आक्रोश भी देखा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details