झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाघमारा: सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करेगा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, घटनास्थल का किया मुआयना - National Child Protection Commission

बाघमारा के एक स्कूल में कुछ दिनों पहले कक्षा 4 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामले का पता चलने पर अभिभावकों सहित सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि और जनता ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने स्कूल का घेराव कर दोषियों को सजा देने की मांग की थी. इसके साथ ही कथित स्कूल के प्रचार्य से बात करके स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा की मांग की गई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली के सदस्य रोजी तांबा के नेतृत्व में जांच टीम स्कूल पहुंची.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 17, 2019, 9:23 PM IST

बाघमारा/धनबाद: जिले के कोडाडीह स्थित एक स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जांच राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली की टीम करेगी. जांच के लिए आयोग की सदस्य रोजी तांबा के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को कथित स्कूल पहुंची.

रोजी तांबा, सदस्य, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कक्षा 4 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामले का पता चलने पर अभिभावकों सहित सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि और जनता ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने स्कूल का घेराव कर दोषियों को सजा देने की मांग की थी. इसके साथ ही कथित स्कूल के प्रचार्य से बात करके स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा की मांग की गई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली के सदस्य रोजी तांबा के नेतृत्व में जांच टीम स्कूल पहुंची.

ये भी पढ़ें-89 साल पुराना है झारखंड का यह पहला विश्वकर्मा मंदिर, यहां होती है ऐतिहासिक पूजा

स्कूल पहुंचकर प्राचार्य से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने रिकवरी रूम में अलमारी में रखी खेल सामग्री को देखकर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब खेल की सामग्री इस रूम में रखी गई है, तो कई लोग इस रूम में आते जाते होंगे. इसके बाद टीम ने आरोपी उप-प्राचार्य के कार्यालय में सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गईं.

वहीं, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली की सदस्य रोजी तांबा ने कहा कि जो घटना हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है. घटना की जांच की जी रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रचार्य से भी पूछताछ की गई है. ये हैरत की बात है कि स्कूल स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है. स्कूल की गलती के कारण यह घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details