धनबाद: जिले के डीएवी कोयला नगर के संगीत टीचर सीपी मिश्रा सहित अन्य छात्र लोगों को संगीत के माध्यम से कोरोना के रोकथाम के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं. इसके लिए एक गीत की उन्होंने रचना की है. जिसका संगीत उन्होंने खुद ही दिया है. वह खुद गाते हुए वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
संगीतकार सीपी मिश्रा ने संगीत के माध्यम से दिया संदेश, 'साबुन से हाथ धोना है, घर से बाहर नहीं निकलना है'
लॉक डाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए सरकार, प्रशासन या फिर संगठन हर कोई कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैला रही है. वहीं, धनबाद के डीएवी कोयला नगर के संगीत टीचर और छात्रों ने भी संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की जा रही है.
संगीतकार सीपी मिश्रा
ये भी देखें-कोरोना खौफः दलमा वन्य प्राणी अभ्यारण में जानवरों को किया जा रहा सेनेटाइज, विभाग उठा रहा सुरक्षा के अनेक कदम
बता दें कि इस गीत में शहर की वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया है. इस गीत में बेहाल लोगों के बारे में बताया गया है, इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण से कैसे लड़ना है, इस बात की भी जानकारी दी गई है. वहीं, इस गीत में डॉक्टर्स, प्रशासन और पुलिस सहित सभी कोरोना योद्धाओं को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए गीत के माध्यम से सम्मान भी दिया है.