निरसा: कोविड 19 महामारी की वजह से आज पूरे देश में लॉकडाउन है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आग्रह कर रही है. जिससे कि लोग संक्रमण से बच सकें, लेकिन कुछ माननीय लोग खुद इस बात को समझने को तैयार नहीं हैं.
वीडियो में देखिए पूरी खबर धनबाद से बीजेपी सांसद पीएन सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता निरसा के मैथन के आमकूड़ा पंचायत में नेशनल हाइवे किनारे राहत कैंप का उद्घाटन करने गए और लोगों का हाल-चाल जाना मगर वहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई गई.
ये भी पढ़ें-आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जाएगा : निर्मला सीतारमण
कोरोना के प्रति जागरुक करने पहुंचे दोनों माननीय और उनके समर्थकों के बीच कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई. सांसद महोदय और निरसा विधायक सम्मानित करने गए तो वहां एक दूसरे से गला भी मिलने लगे. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल तनिक भी नहीं रखा गया.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, कहा- घर से निकला था धन कमाने के लिए, अब घर लौट रहा हूं जिंदगी बचाने के लिए
मौके पर स्थिति ऐसे बनी कि लोग भीड़ में फोटो खिचाने लगे. सांसद आए लोगों को जागरुक करने के लिए लेकिन केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे और जो बुनियादी बातें थी सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए. अब सवाल उठता है कि लोगों को जागरुक करने वाले इन माननीय को कैसे जागरुक किया जाए.