धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मां और उनकी 12 वर्षीय बेटी का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर मंजूर आलम की 30 वर्षीय पत्नी रेशमा परवीन और बेटी मुस्कान परवीन ने यह कदम उठाया है.