झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में कोयला व्यव्सायी से ढाई लाख रुपये की लूट, बाइक से पहुंचे थे अपराधी

धनबाद में कोयला व्यवसायी से ढाई लाख रुपये की लूट हुई है. यह घटना बैंक मोड़ के पास की है, जहां दो बाइक पर चार अपराधी पहुंचे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

coal trader in Dhanbad
धनबाद में कोयला व्यव्सायी से ढाई लाख रुपये की लूट

By

Published : Apr 20, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 10:43 PM IST

धनबादः बैंक मोड थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा के पास बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कोयला व्यवसायी से ढाई लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. कोयला व्यवसायी का नाम रविकांत हजारी उर्फ बाबू हजारी है और वे कतरास के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःDhanbad Loot: बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े व्यवसायी से लाखों की लूट

रविकांत ने बताया कि वे कतरास मोड़ से पैसा लेकर आ रहे थे इसी दौरान बैंक मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवर टेक कर कार को रोका और बाहर निकलने की धमकी देने लगा. इस दौरान कार का शीशा भी तोड़ दिया. व्यवसायी कार से बाहर निकले तो दो अपराधी उनसे उलझ गए और दो अपराधी पीछे की सीट पर रखे बैग लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

देखें वीडियो



पीड़ित ने बताया कि बैंक मोड़ के पास अपराधियों ने आगे और पीछे से घेर लिया और हेलमेट से आगे का शीशा और कार के गेट का शीशा तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनपर लगातार हमले हो रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए, ताकि सुरक्षित रह सकें.

Last Updated : Apr 20, 2022, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details