धनबाद: इन दिनों तोपचांची थाना इलाके में अपराधी बेलगाम और बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार को तोपचांची हटिया के पास मदाईडीह निवासी किशोर ठाकुर अपनी पत्नी कुंती देवी के साथ बैंक से करीब एक लाख पंद्रह हजार रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. तभी पीछे से सफेद रंग की बाइक पर सवार दो लोग आए और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी कुंती देवी से रुपए भरा थैला छीनने लगे. जब महिला ने रुपए से भरा थैला नहीं दिया, तो धक्का मारकर बीच सड़क पर गिरा दिया और रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए.
धनबाद में दंपती से दिनदहाड़े हुई एक लाख से ज्याद की झपटमारी, अपराधियों के धक्के से गिरी महिला को आई गंभीर चोट - Jharkhand news
धनबाद के चोपचांची थाना इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दंपती से एक लाख पंद्रह हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों की छीनाझपटी में महिला बाइक से गिर गई जिसमे उसे गंभीर रूप से घायल हो गई.
![धनबाद में दंपती से दिनदहाड़े हुई एक लाख से ज्याद की झपटमारी, अपराधियों के धक्के से गिरी महिला को आई गंभीर चोट one lakh snatched from couple in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15509841-432-15509841-1654709244128.jpg)
ये भी पढ़ें:सरायकेला की नाबालिग आदिवासी से खूंटी में गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
इस घटना महिला काफी जख्मी हो गई और उसके सिर और कंधे में काफी चोटें आईं है. वहीं इस मामले की सूचना तत्काल किशोर ठाकुर ने पुलिस को दी. जिसके बाद तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस भुक्तभोगी की निशानदेही पर अपराधियों की छानबीन कर रही है. इससे पहले एटीएम लूट कांड को सुलझाने में पुलिस माथापच्ची कर ही रही थी. तभी अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला है और दिनदहाड़े झपटमारी की घटना को अंजाम दिया है.