धनबाद: जिले में एक आठवीं क्लास की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्रा दुकान से सामान लाने जा रही थी. इसी दौरान तीन युवकों ने मिलकर उसके साथ छेड़खानी की. परिजनों ने डायल 100 पर मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार जिले के लोदना में एक आठवीं क्लास की छात्रा दुकान से सामान लाने जा रही थी. इस दौरान सूरज, अमन और रवि नाम के युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे. छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद उसके पिता ने डायल 100 पर मामले की जानकारी पुलिस को दी.