झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्यार में धोखा खाई युवती बिन ब्याही बनी मां, आरोपी के परिजन केस उठाने की दे रहे धमकी - बाघमारा पुलिस

बाघमारा में एक युवती बिन ब्याही मां बन गई. युवक शादी से इनकार कर रहा है. थाना में 6 महीने पहले ही शिकायत दर्ज कराई गई थी, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित इंसाफ चाहती है.

Dhanbad police, Baghmara police, cheating on love, exploiting on girl, धनबाद पुलिस, बाघमारा पुलिस, प्यार में धोखा, लड़की का शोषण
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 14, 2020, 7:15 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा क्षेत्र की रहने वाली युवती प्यार में धोखा खाने के बाद बिन ब्याही मां बन गई है. अपने दो माह के दुधमुहे बच्चे को लेकर इंसाफ की मांग कानून से कर रही है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज है.

पीड़ित और परिजनों को धमकी
इधर, आरोपी युवक की मां, उसके सगे संबंधी युवती के घर पहुंच कर केस उठाने की धमकी लगातार दे रहे हैं, जिससे युवती और उसके परिवार के लोग डरे सहमे हैं.

ये भी पढ़ें-CCL कर्मी ने लगाई फांसी, वाशरी में लगे टावर से लटककर दे दी जान

6 महीने पहले ही थाना में मामला दर्ज कराया था
युवती के अनुसार, कतरास लिलोरी मंदिर में युवती की जान पहचान कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार पांडेय से हुई थी. जान पहचान प्रेम में बदल गया. एक दूसरे से मोबाइल पर बात भी होने लगी. दोबारा वह लिलोरी मंदिर अपने बहन और अन्य के साथ कुछ महीने बाद पहुंची थी. प्रेमी युवक मंदिर में मिला और साथ जाने को युवती को कहा. जिसके बाद धोखा खाने के बाद युवती ने युवक पर यौन शोषण करने का मामला लोयाबाद थाना में दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक तंगी के कारण पारा शिक्षक ने की आत्महत्या, 3-4 महीने से नहीं मिला था वेतन

'इंसाफ चाहिए'
पीड़ित युवती के अनुसार, मामला दर्ज हुए लगभग 6 महीने बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अब युवती का दो महीने का बच्चा भी है वो सिर्फ इंसाफ चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details