झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शर्मनाक! चाचा ने मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार - गिरफ्तार

धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में एक चाचा ने अपनी आठ साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ता तार-तार कर दिया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 6, 2019, 2:08 PM IST

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई है. आठ साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते बाघमारा थाना प्रभारी

बहला-फुसलाकर किया गलत काम
बता दें कि देर रात आठ साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची के चाचा ने बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर गलत काम किया. पीड़ित बच्ची ने रोते हुए अपनी मां से कहा कि चाचा ने अपने घर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया है.

लोक लाज के कारण थाने को नहीं दी थी सूचना
घर के सदस्य लोक लाज के कारण किसी को कुछ भी बिना बताए कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में बच्ची को इलाज के लिए लेकर गए. जहां पर चिकित्सक ने कहा कि ये पुलिस का मामला है और चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य अभिषेक साव को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- एक बच्चे के बाप से लड़की को हुआ इश्क, शादी कर पहुंची थाना

आरोपी गिरफ्तार
चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य ने फोन पर बाघमारा पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने इस घटना से इनकार किया है. आरोपी एक नन बैकिंग कंपनी में चपरासी के पद पर कार्यरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details