झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में सड़क छाप आशिक का 'भूत' उतरा, लड़की ने सैंडल खोल कर दी धुनाई - धनबाद पुलिस

धनबाद में लुबी सर्कुलर रोड से हीरापुर सब स्टेशन की ओर आ रही दो लड़कियों को छेड़ना एक सड़क छाप आशिक को भारी पड़ गया. बीच सड़क पर लड़की ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं भीड़ भी जमा हो गई और मौके पर पुलिस भी पहुंच लड़के को डांट-फटकार लगाया.

धनबाद में आशिक की पिटाई

By

Published : Feb 11, 2019, 7:46 AM IST

धनबाद: सड़क छाप आशिक द्वारा एक लड़की को छेड़ना महंगा पड़ गया. बीच सड़क पर उस आशिक की लोगों ने जमकर फजीहत की. भीड़ में शामिल लोगों ने लड़की से सड़क छाप आशिक की पिटाई करवा दी.

धनबाद में आशिक की पिटाई

लड़की ने मांगी मदद
बता दें कि लुबी सर्कुलर रोड से हीरापुर सब स्टेशन की ओर आ रही दो लड़कियों को एक बाइक सवार लड़का छेड़ रहा था. लड़कियां जब उस लड़के से तंग हो गई तो उन्होंने राह चलते एक व्यक्ति से मदद मांगी.

ये भी पढ़ें-सरस्वती पूजा मना कर लौट रही शिक्षिका पर एसिड अटैक, रिम्स में भर्ती

चप्पल खोल धुनाई

व्यक्ति उस लड़के के पास पहुंचा. लड़के से पूछने पर वह कहने लगा कि ये मेरे घर के पास में रहती है. लड़की से छेड़छाड़ की बात सुनकर कई अन्य लोग वहां इकट्ठा हो गए. थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों ने बताया कि पुलिस ने लड़की से लड़के को चप्पल से धुनाई कराई और फिर उस लड़के को छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details