झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: 2 अस्पतालों में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल, उपायुक्त ने दिए निर्देश

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर, अस्पताल और निजी चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशामक उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया गया है. इस कड़ी में दो अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित कर आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया.

Mock drill for fire protection done in two hospitals in dhanbad
2 अस्पतालों में की गई अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल

By

Published : May 5, 2021, 3:57 PM IST

धनबाद:उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार को एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अशर्फी अस्पताल में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.

ये भी पढ़ें-अवसाद का आघात! पिता और भाई की मौत से परेशान शिक्षिका ने खुद को लगाई आग

मॉक ड्रिल को लेकर उपायुक्त ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद की ओर से जारी आदेश के आलोक में सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर, अस्पताल और निजी चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशामक उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया गया है.

डीडीएमए ने सभी सेंटरों में मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस दौरान आज एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अशर्फी अस्पताल में अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, राजीव रंजन कुमार, जीतराम उरांव के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई. साथ ही अस्पताल के कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details