धनबाद:पूरे देश के साथ-साथकोयलांचल में 2 वर्षों के बाद दुर्गा पूजा की धूम देखी जा रही है. कोरोना संक्रमण की कमी के बाद सरकार ने गाइडलाइन के साथ पूजा की छूट दी है. लोग 2 वर्ष बाद माता के दर्शन करने पूजा पंडाल पहुंच रहे हैं. वहीं बुधवार को सिविल सर्जन मोबाइल वैक्सीनेशन की टीम के साथ विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे और लोगों का वैक्सीनेशन किया.
इसे भी पढे़ं: मोबाइल वैक्सीनेशन में रांची ने बनाया रिकॉर्ड, 1 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
झारखंड सरकार ने कुछ शर्तों के साथ दुर्गा पूजा करने की छूट दी है. हालांकि कुछ जगहों पर लोग छूट का ज्यादा ही फायदा उठा रहे हैं. अधिकांश जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना ही पूजा पंडाल पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ लोग बिना मास्क लगाए ही भीड़ जमा कर रहे हैं. जबकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. सिर्फ संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. दुर्गा पूजा के दौरान थोड़ी सी लापरवाही बड़ी चूक हो सकती है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने से कोरोना विस्फोटक रूप ले सकता है.
पूजा पंडालों में वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डॉ एसके कांत ने मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के साथ जगजीवन नगर, स्टील गेट सहित अन्य कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया. टीम में डॉ विकास कुमार राणा सहित अन्य सदस्य शामिल थे. भीड़ भाड़ के मद्देनजर कोयलांचल के विभिन्न पूजा पंडालों में धनबाद सिविल सर्जन मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के साथ पहुंचे और पूजा समिति के लोगों, पुजारियों और आम लोगों का भी वैक्सीनेशन करवाया. वैक्सीन लगाने के लिए किसी को जबरदस्ती नहीं की गई. लोगों ने स्वेक्षा से ही वैक्सीन ली. सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगी.