धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के सब्जी पट्टी में मोबाइल चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा. जबकि अन्य 5 साथी भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर झरिया थाना की पुलिस को सौंप दिया है.
ये भी पढ़े-जामताड़ाः नाश्ता को लेकर महिलाओं का हंगामा, किसान मेला से बिना पुरस्कार के निराश लौटे किसान
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक व्यवसाई सुबह सब्जी मंडी सब्जी खरीदने के लिए पहुंचा था. इस दौरान एक युवक उनके पॉकेट के आगे थैला रखकर धीरे- धीरे मोबाइल खींच रहा था. इसी बीच व्यवसायी की नजर युवक पर पड़ी. उसने उसे पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच आसपास खड़े पांच अन्य युवक भागने लगे. लोगों ने जब युवक से पूछताछ शुरू की तो इस दौरान युवक भागने लगा. स्थानीय लोग सभी युवकों के पीछे भागे और एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. अन्य 5 युवक भागने में सफल रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले गई. मोबाइल चोर से पूछे जाने पर कथित तौर पर वह अपना पता साहिबगंज बता रहा था.