धनबादः भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के वरिष्ठ नेता और दामोदर बचाओ अभियान के संस्थापक विधायक सरयू राय रविवार को धनबाद पहुंचे और दामोदर नदी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नदी के पानी का सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद दामोदर नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नदी के निरीक्षण के बाद सरयू राय सिंदरी पहुंचे, जहां जूनियर तीरंदाज में स्वर्ण पदक जीतने वाली खुशी से मुलाकात की. सरयू राय ने खुशी को बुके और उपहार देकर सम्मानित किया.
धनबाद में विधायक सरयू राय ने दामोदर नदी का किया निरीक्षण, कहा- प्रदूषित करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - झारखंड न्यूज
धनबाद में विधायक सरयू राय ने दामोदर नदी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सैंपल के रूप नदी से पानी लिया, जिसकी जांच कराई जायेगी. विधायक ने कहा कि नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ेंःJNAC अधिकारियों के साथ विधायक सरयू राय की बैठक, स्वच्छ वायु कार्य योजना को लेकर दिए दिशा निर्देश
सरयू राय ने कहा कि कारखानों से दामोदर नदी प्रदूषित हो रही है. कारखानों से निकलने वाले कचरे को दामोदर नदी में बहाया जा रहा है. इससे नदी दिन प्रतिदिन प्रदूषित हो रही है. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी के जल का सैंपल लिया है, जिसे लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा. जल में प्रदूषण की मात्रा मिलने के बाद वैसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा, जो नदी को प्रदूषित कर रहा है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सरयू राय ने जूनियर तीरंदाज में स्वर्ण पदक जीतने वाली खुशी से मुलाकात की. सरयू राय ने कहा कि जिन धनुष से खुशी अभ्यास करती है, वह धनुष विदेशों में नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी उस धनुष का इस्तेमाल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि खुशी के पास आधुनिक धनुष उपलब्ध हो. इसको लेकर टाटा कंपनी के साथ साथ राज्य सरकार से बात करेंगे. अगर यहां से धनुष नहीं मिला तो चंदा इकट्ठा कर खुशी को धनुष उपलब्ध कराएंगे.