झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP सांसद के बेटे ने धनबाद सीट पर ठोका दाव, राज सिन्हा ने कहा- सड़क पर चलने वाला भी बनना चाहता है PM

सांसद पशुपति नाथ सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह द्वारा धनबाद विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश करने के बाद कोयलांचल का राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है. राज सिन्हा ने कहा कि सड़क पर चलने वाले लोगों की भी इच्छा होती है कि वे सांसद और विधायक नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री बन जाएं.

विधायक राज सिन्हा

By

Published : Oct 11, 2019, 7:50 PM IST

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह द्वारा धनबाद विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश करने के बाद कोयलांचल का राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद विधानसभा सीट के लिए जो लोग दावेदारी पेश कर रहें हैं. यह उनकी अपनी मर्जी है.

विधायक राज सिन्हा से खास बातचीत


प्रशांत की दावेदारी के बाद ईटीवी भारत से विधायक राज सिन्हा ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा सीट के लिए जो लोग दावेदारी पेश कर रहें हैं. यह उनकी अपनी मर्जी है. उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले लोगों की भी इच्छा होती है कि वे सांसद और विधायक नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री बन जाएं.


राज सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी होती है. वे यह नहीं देखते हैं कि वह क्या हैं. इस पर पार्टी तय करेगी कि कौन क्या है. पीएन सिंह के बेटे के धनबाद विधानसभा सीट पर दावेदारी पर विधायक ने कहा कि वह सांसद के पुत्र हैं उन्हें भी हर चीज का अधिकार है. इसलिए वह दावेदारी पेश कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में पाए गए डेंगू के 219 मरीज, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में ऐसा नहीं होता है कि एक दिन में कोई आया और अपनी दावेदारी पेश कर दी, लेकिन टिकट देने की जिम्मेदारी पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड को है. विधायक अपनी टिकट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details