झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठ गाइडलाइन में राहत पर विधायक का बयान, कहा- समय रहते छठी मैया ने सरकार को दी सद्बुद्धि - छठ गाइडलाइन राहत पर राज सिन्हा का बयान

बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छठी मैया ने समय रहते सरकार को सद्बुद्धि दी, जिस कारण गाइडलाइन में राहत मिली है.

MLA Raj Sinha reaction on relief in Chhath Guideline
विधायक राज सिन्हा

By

Published : Nov 18, 2020, 2:38 PM IST

धनबाद: बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया. इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने छठ गाइडलाइन को लेकर कहा कि पूर्व के आदेश का विरोध एक जन आंदोलन का रूप ले चुका था, जिसके आगे सरकार को घुटना टेकना पड़ा.

देखिए पूरी खबर

विधायक ने कहा कि हाल में ही हुए उपचुनाव में बड़ी जनसभाएं आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यहां सरकार को कोरोना का कोई भी खतरा नजर नहीं आया, लेकिन छठ घाटों में अर्घ्य देने पर सरकार और उनके प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना का खतरा नजर आ रहा था. विधायक ने कहा कि छठी मैया ने समय रहते सरकार को सद्बुद्धि दी और फिर उन्होंने यह निर्णय लिया है. लोग अब राहत की सांस ले रहे है, क्योंकि हर कोई घर में अर्घ्य देने के लिए सक्षम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details