झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीड़ित परिवार से मिले झरिया विधायक, मदद का दिया आश्वासन

झरिया विधायक ने भू-धंसान क्षेत्र का जायजा लिया. भू-धंसान के कारण प्रभावित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया.

MLA met victim family of demolished house in dhanbad
विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की

By

Published : Oct 4, 2020, 8:30 PM IST

धनबाद: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रविवार को लोदना बाबूबासा पहुंची. यहां भू-धंसान क्षेत्र का जायजा लिया. पिछले दिनों भू-धंसान के कारण प्रभावित परिवार रामचंद्र यादव से मुलाकात कर हाल चाल ली. हरसंभव मदद का विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया है.

विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
पीड़ित रामचंद्र ने विधायक को बताया कि घटना के बाद बेघर हो चुके हैं. प्रबंधन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है. घटना के बाद हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है. मवेशी रखने की जगह नहीं होने के कारण दूध का कारोबार ठप हो गया है. परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. विधायक ने प्रबंधन से बात कर हरसंभव दिलाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया. विधायक ने कहा कि 10 दिनों के अंदर रामचंद्र को उनको अपना आशियाना दिलाने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से बात उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा. पीड़ित परिवार अगर बेलगामड़िया जाना चाहते हैं तो जेआरडीए से बात की जाएगी.

ये भी पढ़े-कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक है, विपक्ष बेवजह कर रहा राजनीति: अर्जुन मुंडा

इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया की दुर्दशा का जिम्मेदार वर्षों से आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल प्रबंधन की दलाली करने वाले जनप्रतिनिधि है. अब दलाली करने वालों को झरिया की जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि अब झरिया में जनता का राज चलेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, मल्लू सिंह, भोला यादव, अजय पासवान, विकास पासवान, सोनू कुमार, सनोज निषाद, पूजा देवी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details