धनबाद: टुंडी के जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कोरोना को मात दी है. 6 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सातवीं बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि मथुरा महतो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विधायक मथुरा महतो ने दी कोरोना को मात, 7वीं बार में कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - टीएमए. में मथुरा महतो भर्ती थे
जेएमएम विधायक मथुरा महतो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 6 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सातवीं बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि मथुरा महतो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दरअसल, सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें टीएमएच अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था. विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की मथुरा महतो की रिपोर्ट सातवीं बार में नेगेटिव आई है. विधायक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से टीएमएच में भर्ती होने के कारण उनके कार्यकर्ताओं में उदासी देखी जा रही थी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है. वहीं जेएमएम के केंद्रीय सदस्य पवन महतो ने बताया कि विधायक को टीएमएच से कल डिस्चार्ज कराया जाएगा.