टुंडी, धनबाद: पूर्व मंत्री सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आयी है. यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने ईटीवी भारत को दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को उनका स्वाब जांच के लिए लिया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आयी है.
कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव - corona infected mla mathura mahato
कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आयी है. 15 दिनों में तीसरी बार जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल वे जमशेदपुर के टीएमसीएच में भर्ती हैं.
विधायक मथुरा महतो
बता दें कि बुखार होने पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो की स्वास्थ्य जांच कराई गयी थी. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया था. विधायक मथुरा प्रसाद महतो की 15 दिनों में तीसरी बार जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मथुरा प्रसाद महतो 7 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.