झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक इंद्रजीत महतो पहुंचे जिला भाजपा कार्यालय, लोगों को खिलाई खिचड़ी - विधायक इंद्रजीत महतो ने खिलाया खाना

धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में लगातार कई दिनों से जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना भी खिलाया जा रहा है. भाजपा नेता रागिनी सिंह लोगों को खाना खिलाने के लिए पहुंची थी, वहीं सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो भाजपा कार्यालय पहुंचे और लोगों को खिचड़ी खिलाई.

indarjeet mahato, इंद्रजीत महतो
लोगों को खाना परोसते विधायक

By

Published : May 11, 2020, 1:46 PM IST

Updated : May 11, 2020, 1:56 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है भारत में भी लगातार कोरोना वायरस की संख्या में वृद्धि हो रही है. पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. झारखंड में भी 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा इसकी घोषणा राज्य सरकार ने भी कर रखी है, लेकिन धनबाद के लिए राहत की बात यह रही कि सभी वर्गों ने एकजुटता दिखाई है और लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है.

देखें पूरी खबर
इन सभी के बीच जरूरतमंदों तक धनबाद जिले में लगातार समाजसेवी, व्यवसायी और तमाम सभी वर्ग लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. गरीब और असहाय लोगों तक मदद पहुंचाने में धनबाद के भाजपा नेता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में लगातार कई दिनों से जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना भी खिलाया जा रहा है. भाजपा नेता रागिनी सिंह लोगों को खाना खिलाने के लिए पहुंची थी, वहीं सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपने हाथों से लोगों को खिचड़ी खिलाई. लगातार कई दिनों से 500 की संख्या में लोग भाजपा कार्यालय में खाना खा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-वेल्लोर और बेंगलुरु से 124 लोग पहुंचे जमशेदपुर, लोयला स्कूल में लिया गया स्वाब का सैंपल

विधायक इंद्रजीत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा से ही जरूरतमंद और गरीबों के बीच मदद करते आए हैं. इस लॉकडाउन में उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है और पूरे जिले भर में भाजपा कार्यकर्ता लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया है.

Last Updated : May 11, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details