बाघमारा,धनबाद: जिले के नदखुरकी में भाजपा विधायक ढूलु महतो की पत्नी सावित्री देवी ने अपने निजी मद से दाल-भात सेंटर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही लोगों के बीच मास्क भी बांटा. विधायक की पत्नी ने सेंटर पहुंचे लोगों को खुद से भोजन परोसने का काम किया. उन्होंने नदखुरकी, बेनीडीह कोल डंप के असंगठित मजदूर और उनके परिवार के लोगों को भोजन कराया.
इस दौरान उनके साथ भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक पत्नी कोल डंप के मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी देश में फैल रहा है. इसके लिये प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसलिए आप सभी लोग सावधानी बरतते हुए अपने घरों में ही रहे. वहीं विधायक की पत्नी ने कहा कि बाघमारा विधानसभा के सभी पंचायतों में सेंटर खोलने का लक्ष्य है. वह किसी राजनीतिक की बात नही करेंगी, आज कोरोना बीमारी से पूरा देश खतरे में है, ऐसे में लॉकडाउन किया गया है।सभी लोग अपने घरों में रहकर अपनी तथा परिवार की रक्षा करें.