धनबाद: लोक आस्था का महापर्व कहा जाने वाला छठ पर्व का कोयलांचल धनबाद में शांतिपूर्वक समापन हो चुका है. उदीयमान सूर्य को आज कोयलांचल के विभिन्न छठ घाटों पर लोगों ने अर्घ्य दिया और अपने घरों में आकर छठ व्रतियों ने इस व्रत का पारण किया. वहीं, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी छठ घाट पहुंच कर अर्घ्य दिया और क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि और जनता के सुखमय जीवन की कामना की.
छठ घाट पर सूर्य उपासना के महापर्व पर सतरंगी छटा बिखरी रही व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूरे छठ घाट में मेले जैसा माहौल रहा. हाथों में पूजन सामग्री लेकर व्रती महिलाएं सूर्योदय का इंतजार करते दिखी. सुबह करीब 6:00 बजे आसमान में सूर्य की लालिमा देखते हैं छठ घाट पर श्रद्धालुओं में उत्सुकता का माहौल बना रहा करीब 6:08 पर सूर्योदय के बाद उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देखकर छठ व्रतियों ने चार दिवसीय छठ पूजा को संपन्न किया. जिसके बाद व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत का पारायण किया.