धनबाद: झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है. पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने इस सड़क पर चलने वाले लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर दुर्गा पूजा से पहले सड़क बनाने की मांग की है. प्रर्दशन के दौरान लोगों ने प्रशासन, सांसद और विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके साथ ही सड़क नहीं बनने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी.
सड़क बनाने की मांग पर अड़े ग्रामीण
झरिया से सटे स्टेशन रोड के पास झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थानीय लोगों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने स्थानीय सांसद, विधायक और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि झरिया के कोयले से सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए राजस्व की प्राप्ति होती है. केंद्र और राज्य सरकार से लेकर स्थानीय सांसद और विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के हैं. बावजूद इसके यहां के लोग नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं.