धनबादः गर्भवती महिलाओं की संस्थागत प्रसव की जिम्मेवारी सहियाओं के कंधे पर है. गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव कराने तक जिम्मा साहिया उठाती रही हैं. बावजूद इसके बड़े सरकारी अस्पतालों में उनके साथ अभद्र व्यवहार और धक्का मुक्की की जाती है. ताजा मामला जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH का है.
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में सहिया के साथ बदसलूकी, सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव - सिविल सर्जन कार्यालय
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में सहिया के साथ डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया. जिसके विरोध में बुधवार को सहियाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
मंगलवार को एक गर्भवती महिला के प्रसव के लिए SNMMCH पहुंची एक सहिया के साथ अस्पताल के डॉक्टर ने ना सिर्फ उसके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि गार्ड के द्वारा उसे धक्का मुक्की कर गेट के बाहर निकाल दिया गया. सहिया द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर गार्ड ने मोबाइल छीनकर पूरी वीडियो डिलीट कर दी. बुधवार को इस घटना से नाराज जिले की सहियाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया. सहियाओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर सिविल सर्जन अपने ऑफिस से निकलकर सहियाओं को शांत कराते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद सहियाओं को शांत किया गया. सिविल सर्जन एसके कांत ने सहियाओं को मामले में दोषियों के ऊपर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.