धनबादः निजी स्कूलों में अभिभावकों से फीस लेने के मामले में सरकार की ओर से अब तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर मंत्री और सांसद के बीच भी ट्विटर पर पोस्ट युद्ध चल रहा है. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा है कि निजी स्कूल अभिभावकों से फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं. इस पर अपनी नीति स्पष्ट कीजिए.
धनबादः मंत्री और सांसद में ट्विटर पर पोस्ट युद्ध, निजी स्कूलों में फीस का मामला - Giridih MP on Hemant Sarkar
धनबाद में निजी स्कूलों में अभिभावकों से फीस लेने के मामले में सरकार की ओर से अबतक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर मंत्री और सांसद के बीच भी ट्विटर पर पोस्ट युद्ध चल रहा है.
अभिभावकों के साथ न्याय कीजिए अगर उनके साथ अन्याय हुआ तो उसके लिए हम आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं. शिक्षा मंत्री ने भी सांसद के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा है कि आप निश्चिंत रहें. हमे अभिभावकों और निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की चिंता आपसे कहीं ज्यादा है. हमारी सरकार आनन-फानन में पूर्व में आपकी सरकार की भांति गोली बंदूक से निर्णय नहीं करेगी. सबके हित को ध्यान में रखते हुए जल्द ही आदेश निर्गत करेंगे.
ये भी पढ़ें-मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी शिक्षा मंत्री के इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है कि यदि जनता के हितों का ध्यान है तो अविलंब फीस माफ करने का आदेश निर्गत करें, तभी हम छात्र और अभिभावक निश्चिंत होंगे. अगले ट्वीट में सांसद ने कहा कि दो महीनों से निजी विद्यालय बंद पड़े हैं ऐसे में छात्र और अभिभावक परेशान हैं. आप फीस माफी पर आदेश निर्गत नहीं कर पा रहें हैं. यह किसकी लाचारी है.