धनबाद: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ से रांची जाने के क्रम में धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
कंपनियों को मजदूरों के बेहतर स्वास्थ्य, वेतन और सुरक्षा की गारंटी देनी होगी
इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दूसरे राज्यों की कंपनियों को झारखंड सरकार से पहले एमओयू करना पड़ेगा. इसके बाद ही झारखंड के कुशल मजदूर यहां से दूसरे राज्य कार्य के लिए भेजे जाएंगे. कंपनियों को मजदूरों के बेहतर स्वास्थ्य, वेतन और सुरक्षा की गारंटी देनी होगी.
ये भी पढ़ें-महिलाओं ने बदली रांची के आरा-केरम गांव की तस्वीर, बाकियों के लिए बना मिसाल
सरकार संज्ञान लेगी
इसके साथ ही मनरेगा के सुधार के संबंध में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रयास से उन्होंने मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी बढ़वाई है. वहीं, पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से मनरेगा में बिचौलियों का राज कायम था, जल्द ही उस पर लगाम लगेगा. डोभा या तालाब खुदाई में जेसीबी से कोई काम नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई इस तरह का कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. जिला परिषद अध्यक्ष और डीडीसी के बीच तल्खी से विकास कार्य ठप होने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. 1 सप्ताह के अंदर सरकार इस पर संज्ञान लेगी.