धनबाद: जिले में चलने वाले विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार के खिलाफ खनन विभाग ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र जीटी रोड पर जोड़ापीपल के पास स्थानीय पुलिस और माइनिंग विभाग के संयुक्त कार्रवाई में कुल 9 वाहनों को जब्त किया गया. इन सभी वाहनों को स्थानीय थाने को सौंप दिया गया.
कोयलांचल में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला, सफेद पत्थर और बालू लदे 9 वाहन जब्त - वाहनों को जब्त किया गया
धनबाद में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई गाड़ियों को जब्त किया है. इन गाड़ियों पर बालू, पत्थर और कोयला लदे हैं. जब्त गाड़ियों को फिलहाल थाने में रखा गया है.
mining department seized nine vehicles
खनन विभाग के द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों में 6 कोयला लदे ट्रक, दो बालू लदे ट्रैक्टर और एक सफेद पत्थर लोड ट्रक को जब्त किया गया है. कार्रवाई के बाद अवैध धंधा वालों में हड़कंप मच गया है. खनन विभाग और पुलिस के द्वारा पकड़े गए तमाम ट्रकों और ट्रैक्टरों पर लोड खनिज के कागजातों की जांच की जा रही है. इनपर लोड कोयला वैध है या अवैध इन तमाम बातों की जानकारी माइनिंग विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा प्राप्त की जा रही है.