धनबाद: गिरिडीह जिले में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद धनबाद पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आ गई है. सोमवार को टुंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है. इसके साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान और अवैध शराब बरामद की गई है.
बता दें कि धनबाद और गिरिडीह जिले के बॉर्डर इलाके टुंडी थाना क्षेत्र में कई जगहों में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जाती है. जिस पर धनबाद पुलिस ने लगातार कई बार छापेमारी भी की है और पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है. इसी क्रम में फिर से एक बार पुलिस को यह सफलता मिली है. धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार होता है. एसएसपी के निर्देश पर ही यह छापेमारी हुई है.