झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट में मवेशियों का जीना मुहाल, गौ-रक्षा दल के सदस्य सड़कों पर मवेशियों को दे रहे चारा - कोरोना संकट में मवेशियों का जीना मुहाल

धनबाद में लॉकडाउन के दौरान गौ-रक्षा दल के सदस्य सौरभ सागर और बिट्टू यह तीनों मिलकर सड़क पर घूमनेवाले लावारिस मवेशियों को चारा खिलाने का काम करा रहे हैं. चारा के साथ-साथ उन्हें पानी पिलाने का भी काम इनके द्वारा किया जा रहा है.

चारा खिलाते युवक
चारा खिलाते युवक

By

Published : Apr 9, 2020, 9:02 PM IST

धनबाद: लॉकडाउन के दौरान जहां गरीब तबके के लोगों को बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी उपलब्ध हो पा रही है. वहीं सड़कों पर घूमनेवाले मवेशियों की हालत और भी खराब होती जा रही है. इसी क्रम में गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पहल करते हुए सड़क पर घूमनेवाले लावारिश मवेशियों को चारा और पानी देने का काम कर रहें हैं.

चारा खिलाते युवक

गौ-रक्षा दल के सदस्य सौरभ सागर और बिट्टू यह तीनों मिलकर सड़क पर घूमनेवाले लावारिस मवेशियों को चारा खिलाने का काम करा रहे हैं. चारा के साथ-साथ उन्हें पानी पिलाने का भी काम इनके द्वारा किया जा रहा है. सड़कों पर घूम- घूमकर यह मवेशियों को खोज कर उन्हें चारा खिला रहे हैं. गरीब तबके के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कई संस्था काम कर रही है. लेकिन इन लावारिस मवेशियों के लिए इक्का-दुक्का संगठन ही काम करते नजर आ रहे हैं. अन्य संगठनों को भी चाहिए कि इनकी तरह ही पहल करें. ताकि सड़कों पर घूमनेवाले लावारिस मवेशियों को भूखे ना रहना पड़े.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details