धनबादः दुर्गा पूजा को लेकर जिले के न्यू टाउन हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का सभी को अक्षरशः अनुपालन करना होगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला, प्रदर्शनी और मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने पर और पूजा पंडाल के भीतर 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. पंडाल में जोर-जोर से लाउडस्पीकर पर गाना बजाना वर्जित रहेगा. मंत्रोच्चारण की अनुमति रहेगी.
ये भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामला: CBI ने दोनों आरोपियों को फिर से लिया रिमांड पर
दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक, मेला, प्रदर्शनी और विसर्जन जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.
दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक
किसी भी पूजा पंडाल के आसपास फूड स्टॉल इत्यादि नहीं लगाया जाएगा. भंडारा का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सोशल मीडिया पर उड़ने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाना को देंगे. शरारती तत्वों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा.
Last Updated : Oct 5, 2021, 11:06 AM IST