झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में लोगों को हो रही दवा की किल्लत, दवा व्यवसायी भी परेशान, डीसी ने दिया आश्वासन - धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन

कोयलांचल धनबाद में लॉकडाउन के कारण अब दवा की किल्लत होने लगी है. लॉकडाउन के कारण सामान्य रूप से दवा की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. इन समस्याओं को लेकर धनबाद के दवा व्यवसायियों ने उपायुक्त से मुलाकात की.

Medicine shortage in Dhanbad
दवा व्यवसायियों ने उपायुक्त से मुलाकात की

By

Published : Apr 6, 2020, 4:44 PM IST

धनबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दवाईयों की स्टॉक की स्थिति और ड्रग ट्रांसपोर्टिंग की स्थिति से अवगत होने के लिये डीसी अमित कुमार ने जिला ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीसी उनकी परेशानियों से अवगत हुए, साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि जिले में दवाओं की कमी किसी भी स्थिति में न होने पाए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः लॉकडाउन में एम्बुलेंस के दुरुपयोग पर प्रशासन सख्त, अवैध परिवहन पर विशेष नजर

डीसी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धनबाद जिले में रांची, पटना और कोलकाता से दवाइयां लेने में परेशानी हो रही है. साथ ही धनबाद के विभिन्न इलाकों के दवा कारोबारियों के कर्मियों को पास उपलब्ध नहीं होने के कारण दवाओं के वितरण में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इन तमाम बातों से डीसी को अवगत कराया गया है. डीसी ने भी मामले पर एक्शन लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को पास उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी जिले में ना होने दी जाए. इसे लेकर युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है, साथ ही उन ट्रांसपोर्टरों की लिस्ट भी उपलब्ध कराई गई है जिनके शुरू होते ही दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details