धनबाद: गोविंदपुर लायंस क्लब आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ नारायण कुमार के साथ राकेश यादव नाम के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और उसके परिजनों ने लाठी, डंडे और रॉड से मारपीट की है. जख्मी अवस्था मे डॉक्टर SNMMCH अस्पताल में भर्ती हैं. जख्मी डॉक्टर का बयान पुलिस ने अस्पताल में दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः एक्सएलआरआई में 40 छात्र और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित
धनबाद: मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, जख्मी हालत में SNMMCH में भर्ती - धनबाद में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
सरायढेला की श्याम बिहार कॉलोनी गली नम्बर 2 के रहने वाले जख्मी डॉक्टर नारायण दत्त गुप्ता ने आरोप लगाया है कि राकेश यादव मेरे घर के पीछे रहते हैं. शाम को अचानक राकेश यादव और उसके परिजन घर में लोहे की रॉड लेकर घुस आए और मारपीट की. इसमें उनका सिर फट गया और हांथ टूट गया. पत्नी के साथ भी मारपीट की गई.
सरायढेला की श्याम बिहार कॉलोनी गली नम्बर 2 के रहने वाले जख्मी डॉक्टर नारायण दत्त गुप्ता ने आरोप लगाया है कि राकेश यादव मेरे घर के पीछे रहते हैं. शाम को अचानक राकेश यादव और उसके परिजन घर में लोहे की रॉड लेकर घुस आए और मारपीट की. इसमें उनका सिर फट गया और हांथ टूट गया. पत्नी के साथ भी मारपीट की गई.
डॉक्टर ने बताया कि कोलकुसमा में 56 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री के लिए राकेश यादव ने 40 लाख रुपए लिए थे, लेकिन रुपए लेने के बाद अब वह जमीन की रजिस्ट्री नही कर रहा है. इसी बात को लेकर राकेश यादव व उसके परिजनों के द्वारा मारपीट की गई है.