झारखंड

jharkhand

मासस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, गौरी लंकेश के हत्यारे को पनाह देने वाले प्रदीप खेमका की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jan 18, 2020, 5:16 PM IST

मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंसेर और एमएम कलबुर्गी के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को संरक्षण देने वाले प्रदीप खेमका को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. गौरी लंकेश के हत्या में जिस हिंदूवादी सनातन संगठन का नाम आया था प्रदीप खेमका भी उसी संगठन से जुड़े हैं.

mcc worker protest in dhanbad
मासस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

धनबाद: उद्योगपति प्रदीप खेमका की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना दे रहे नेताओं ने कहा कि गौरी लंकेश के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को कतरास में संरक्षण देने वाले उद्योगपति प्रदीप खेमका भी हिंदूवादी सनातन संगठन से जुड़े हैं. इसलिए इनका भी कहीं न कहीं इस हत्याकांड से तार जुड़ा हुआ है.

देखिए पूरी खबर

मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंसेर और एमएम कुल वर्गी के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को संरक्षण देने वाले प्रदीप खेमका को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. गौरी लंकेश के हत्या में जिस हिंदूवादी सनातन संगठन का नाम आया था प्रदीप खेमका भी उसी संगठन से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें:तीन बेटों की 'बूढ़ी मां' की दर्द भरी दास्तां, राज्य महिला आयोग ने बेटों को किया सचेत

उन्होंने कहा कि खेमका का तार भी कहीं न कहीं इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. हलधर महतो ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्नाटक सरकार से बात कर प्रदीप खेमका के ऊपर अविलंभ कानूनी कार्रवाई करें. बता दें कि गौरी लंकेश का हत्यारा राजेश देवड़ीकर पिछले 15 महीनों से कतरास में छिपकर रह रहा था. वह कतरास के एक पेट्रोल पंप में नौकरी कर रहा था. इस पेट्रोल पंप का मालिक प्रदीप खेमका है, जिसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details