धनबाद: उद्योगपति प्रदीप खेमका की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना दे रहे नेताओं ने कहा कि गौरी लंकेश के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को कतरास में संरक्षण देने वाले उद्योगपति प्रदीप खेमका भी हिंदूवादी सनातन संगठन से जुड़े हैं. इसलिए इनका भी कहीं न कहीं इस हत्याकांड से तार जुड़ा हुआ है.
मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंसेर और एमएम कुल वर्गी के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को संरक्षण देने वाले प्रदीप खेमका को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. गौरी लंकेश के हत्या में जिस हिंदूवादी सनातन संगठन का नाम आया था प्रदीप खेमका भी उसी संगठन से जुड़े हैं.