धनबादः कोयलांचल में चुनावी सरगर्मी अब तेज होने लगी है. जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा का चुनाव का समय नजदीक आ रहा है सभी नेता चुनावी समर में कूद रहे हैं. जनता भी चुनाव का इंतजार कर रही है. इसी कड़ी आज हम चलते हैं धनबाद जिले के निरसा विधानसभा की सीट की ओर जहां जानते हैं वहां का हाल. फिलहाल निरसा विधानसभा सीट पर मासस (मार्क्सवादी समन्वय समिति) का कब्जा है और अरूप चटर्जी यहां से विधायक हैं.
धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीट में से 4 पर बीजेपी का कब्जा है. 1 पर बीजेपी के सहयोगी आजसू का कब्जा है. अगर निरसा विधानसभा की बात करें तो यहां एक ऐसी सीट है जहां पर आज तक बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया है. निरसा विधानसभा को लाल झंडे का गढ़ माना जाता है.1989 में यहां से गुरदास चटर्जी जो वर्तमान विधायक अरूप चटर्जी के पिता थे. वह पहली बार चुनाव जीते थे और तब से लेकर एक विधानसभा चुनाव को छोड़कर अभी तक गुरदास चटर्जी और अरूप चटर्जी का ही कब्जा यहां पर रहा है. अरूप चटर्जी तीसरी बार निरमा की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
लगातार तीसरी बार अरूप चटर्जी रहे विधायक
1989 से लगातार तीसरी बार गुरदास चटर्जी निरसा से विधायक रहे है. विधायक रहते ही सन 2000 में उनकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में उनके पुत्र अरूप चटर्जी पहली बार विधायक बने. फिर ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक नेता सुशांतो सेन गुप्ता की हत्या के बाद 2005 में उनकी पत्नी अपर्णा सेनगुप्ता यहां से विधायक बनी और वह राज्य सरकार में मंत्री भी रही. लेकिन उसके बाद हुए 2009 और 2014 विधानसभा चुनाव में अरूप चटर्जी चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि
बता दें कि बीजेपी का कमल अबतक निरसा विधानसभा में नहीं खिल पाया है. हालांकि, 2014 विधानसभा चुनाव में बाजेपी ने मासस को यहां पर कड़ी टक्कर दी थी और बीजेपी लगभग 1200 वोटों से ही चुनाव हार गई थी. जो बीजेपी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि बीजेपी पहली बार दूसरे स्थान पर भी आने पर सफल रही.